Mahila Rojar Yojana Latest Update : महिला रोजगार योजना पेमेंट लिस्ट चेक करें, ₹10000 भेजा गया पेमेंट .
बिहार की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है सरकार की महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में 10000 की राशि भेजी जा चुकी है अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और अब सो रहे हैं कि महिला रोजगार योजना में आपका नाम आया है या नहीं तो अब इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी है सरकार ने पेमेंट लिस्ट जारी कर दी है और लाखों महिलाओं के खाते में पेमेंट ट्रांसफर होना शुरू हो चुका है।
महिला रोजगार योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने शुरू किया है इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है 10000 की यह राशि महिलाओं को अपना छोटा रोजगार शुरू करने में मदद करेगी इस योजना की खास बात यह है कि सरकार सभी मध्यवर्गीय और गरीब महिला जो की जीविका समूह में जुड़े हुए हैं उन सभी के लिए यह लाभ दे रही है अगर कोई महिला अपना रोजगार को 6 महीने तक अच्छे से चलता है तो आगे उसे 2 लाख तक का और फायदा भी मिल सकता है।
jeevika member list kaise nikale, jeevika list kaise nikale, jeevika member list me naam kaise dekhe, jeevika member list me naam kaise check kare, jeevika list kaise nikale online, jeevika list kaise nikale mobile se, jeevika member suchi kaise nikale, jeevika member suchi kaise dekhe, jeevika list kaise check kare, jeevika list kaise dekhe
किसके खाते में आया ₹10000 का पैसा !
सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि यह राशि सिर्फ उन महिलाओं के खाते में आई है जिन्होंने योजना का फॉर्म भरा था और पात्रता मानदंडों पूरे किए थे सरकार के मुताबिक अब तक 75 लाख से ज्यादा महिलाओं को या राशि मिल चुकी है अगर आपने भी आवेदन किया है तो आपका नाम महिला रोजगार योजना पेमेंट लिस्ट में जरूर आया होगा
योजना के लिए पात्रता !
महिला बिहार राज्य के निवासी होनी चाहिए
हर परिवार में सिर्फ एक महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा
उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष तक होनी चाहिए
परिवार में का कोई भी इनकम टैक्स भरने वाला सदस्य नहीं होना चाहिए
महिला जीविका समूह से जुड़ी होनी चाहिए
महिला रोजगार योजना का पेमेंट रुकने के कारण!
अगर आपको अभी तक पेमेंट नहीं मिला है तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं
. बैंक खाता से आधार लिंक ना होना
. नाम में बैंक और आधार पर मिसमैचहोना
. योजना का फॉर्म पूर्ण भरना
. बैंक खाते की केवाईसी पूरा न होना
महिला रोजगार योजना पेमेंट लिस्ट किस प्रकार चेक करें
अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि आपके खाते में ₹10000 आया है या नहीं तो इसके लिए पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है
. सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
. वहां Know your Payment विकल्प पर क्लिक करें
. बैंक का नाम और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें !
. इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहा है कैप्चर को भारी
. अब्सेंट ओटीपी पर क्लिक करें और अपना मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें
. जैसे ही ओटीपी सबमिट करेंगे आपके सामने महिला रोजगार योजना पेमेंट लिस्ट खुल जाएगी.
अगर आप भी जाना चाह रहे हैं कि महिला रोजगार योजना पेमेंट लिस्ट में नाम है या नहीं तो ऊपर बताए गए विधि को फॉलो कर तुरंत चेक कर सकते हैं सरकार की ओर से महिला के बैंक खाते में ₹10000 ट्रांसफर होना शुरू हो चुका है और इस योजना का लाभ लाखों महिलाओं को मिल रहा है यह योजना महिला को आर्थिक आजादी देना और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।