PNB FD Scheme 2025 : पंजाब नेशनल बैंक की नई FD स्कीम में, 3 लाख रुपए निवेश करने पर हर महीने मिलेगा ₹6863 रुपए

PNB FD Scheme 2025 : आजकल हर व्यक्ति के मन में यह सवाल रहता है कि उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित और सैफ रहे और उसे पर अच्छा ब्याज भी मिले लोग शेयर मार्केट और मेच्योर फंड जैसे जगह पर अपना पैसा निवेश करने से डरते हैं क्योंकि वहां जोखिम ज्यादा होता है ऐसे में लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल पी बैंक की एफडी स्कीम बंद कर सामने आती है खासकर पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी की एफडी स्कीम जिसमें गारंटी के साथ में ब्याज मिलता है चलिए जानते हैं पूरी खबर को

 FD Scheme पर मिलेगा सुरक्षित रिटर्न !

PNB में ग्राहक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स डिपाजिट खाता खुलवा सकते हैं इसमें आपको बैंक 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.40 प्रतिशत तक का ब्याज देती है। सबसे खास बात यह है कि 390 दिनों की FD स्कीम पर PNB सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। इस पर आम नागरिकों को 6.60 प्रतिशत सीनियर सिटीजन को 7.10% और सुपर सीनियर सिटीजन जिसकी उम्र 80 वर्ष से ऊपर होती है उन्हें खास करके 7.40 प्रतिशत तक का ब्याज देती है।

PNB FD Scheme 2025 ( 2 लाख की FD पर कितना मिलेगा फायदा ? )

अगर कोई ग्राहक PNB में 2 साल तक की अवधी वाला FD स्कीम लेता है तो उन्हें ₹200000 जमा करता है तो उसे निश्चित ब्याज मिलेगा। सामान्य नागरिक को मैच्योरिटी पर 2,27,080 रुपए मिलेगा जिसमें 27,080 रुपए ब्याज शामिल होंगे सीनियर सिटीजन को 2,29,325 रुपए मिलेगा जिसमें 29,325 रुपए तक का ब्याज मिलता है वही सुपर सीनियर सिटीजन को जिसकी उम्र 80 वर्ष से ऊपर होती है उन्हें 2,30,681 रुपए मिलेगा इसमें 30,681 रुपए का गारंटी फिक्स एड ब्याज जुड़ा हुआ है।

( PNB ) की Scheme में क्या खास बात है !

आज के समय में जब रेपो रेट में लगातार बदलाव हो रहे हैं और ब्याज में स्थिरता बनी रहती है इस स्थिति में Bank की FD योजना एक सुरक्षित निवेश का विकल्प है ना तो इसमें ब्याज का उतार चढ़ाव देखने को मिलता है और ना ही अपनी जमा पूंजी गंवाने का जोखिम रहता है जो लोग रिटायरमेंट के बाद स्थिर आए चाहते हैं उनके लिए यह योजना बेहद फायदेमंद है।

छोटी अवधि और लंबी अवधि दोनों का विकल्प !

पीएनबी ग्राहकों को एक सुनिश्चित विकल्प देता है कोई चाहे तो सिर्फ 7 दिनों के लिए यह एफडी स्कीम खुल सकता है और चाहे तो वह 10 साल तक के लिए भी इसका लाभ ले सकता है इस तरह यह योजना हर वर्ष के लिए उपयोगी है जो लोग एलिपकालिक बचत करना चाहते हैं उनके लिए भी यह बेहतर विकल्प साबित होता है और जो दृश्य कलक निवेश चाहते हैं उनके लिए भी।

गारंटी के साथ मानसिक शांति

निवेश का सबसे बड़ा फायदा तब होगा जब उसमें किसी भी प्रकार की कोई भी जोखिम नहीं होगी। पीएनबी एफडी योजना इसी भरोसे को मजबूत करती है तब ब्याज दर और सुनिश्चित पूंजी से लोगों को मानसिक शांति मिलती है यह कारण है कि ज्यादातर लोग अपने सुनिश्चित भविष्य के लिए एचडी का चयन करते हैं।

 

Leave a Comment